इंडियन प्रीमियर लीग के अगले पांच साल के मीडिया राइट्स के लिए ऑक्शन जारी है। इससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई काफी उत्साहित है, क्योंकि आईपीएल मौजूदा समय में नेशनल फुटबॉल लीग , इंग्लिश प्रीमियर लीग और मेजर लीग बेसबॉल के बाद 'प्रति मैच प्रसारण शुल्क' के मामले में नंबर 4 पर है, लेकिन बोर्ड को उम्मीद है कि आईपीएल अगले साल से दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी Amazon के ऑक्शन की रेस से बाहर होने के बावजूद कई कंपनियां ऐसी हैं, जो मोटी बोली लगाएंगी। इनमें स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर्स डिज्नी स्टार, सोनी, जी और वायकॉम-रिलायंस शामिल है। इसी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा कि अगर मीडिया राइट्स बेस प्राइस पर भी जाते हैं, तो भी क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के मूल्यांकन में बड़ी छलांग लग जाएगी।