शिवपुरी ।   पिछाेर से एक परिवार फलदान लेकर शिवपुरी के करसेना गांव में जा रहा था। इसी दाैरान नरवर राेड टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास अचानक कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित हाेकर सड़क छाेड़कर गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही माैत हाे गई, जबकि दाे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम ताेड़ दिया। वहीं एक की गंभीर हालत काे देखते हुए उसे ग्वालियर के जेएएच के लिए रेफर कर दिया गया है। करसेना के पंचायत सचिव बृजेश शर्मा हाल निवासी विवेकानंद कालोनी के बेटे राहुल की शादी ग्राम बाबूपुर डबरा पिछोर जिला ग्वालियर निवासी हिमांशी पुत्र सुनील शर्मा के साथ तय हुई थी। आज फलदान आना था। पिछाेर से सुनील शर्मा अपने रिश्तेदाराें के साथ फलदान चढ़ाने के लिए जायलाे कार से निकला था। कार में 9 लाेग सवार थे। अभी कार टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास पहुंची ही थी कि अचानक से तेज धमाका हुआ, ड्राइवर कुछ समझता इससे पहले ही कार का संतुलन गड़बड़ा गया। ड्राइवर ने गाड़ी काे काफी संभालने का प्रयास किया लेकिन वह अनियंत्रित हाेकर गड्ढे में गिरकर पलट गई। हादसे के बाद सड़क से गुजर रहे वाहन भी रूक गये, लाेगाें ने पुलिस काे सूचना देकर कार में फंसे लाेगाें काे बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। इस दाैरान पुलिस भी माैके पर पहुंच गई। एक-एक कर सभी काे बाहर निकाला गया, माैके पर ही सभी की हालत का जायजा लिया गया। हादसे में कार में सवार रविशंकर पुत्र प्रमोद शर्मा उम्र 25 साल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को इलाज के लिए मेडीकल कालेज शिवपुरी रेफर किया गया। इसी दौरान रास्ते में नितिन पुत्र रामकुमार शर्मा उम्र 16 साल निवासी पिछोर, उपदेश पुत्र किशोर श्रीवास्तव उम्र 40 साल निवासी बाबूपुर की मौत हो गई। एक की हालत अधिक गंभीर थी, जिसे ग्वालियर के जेएएच में रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलाें का शिवपुरी के मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है।