वित्त मंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय एफएसडीसी की आज बैठक हुई | बजट 2022-23 पेश करने के बाद उच्च स्तरीय पैनल की यह पहली बैठक थी | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रिजर्व बैंक और सेबी जैसे नियामकों से वित्तीय परिस्थितियों और वित्तीय संस्थानों की लगातार निगरानी करने को कहा है | वित्त मंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय एफएसडीसी (FSDC) ने मंगलवार को वैश्विक और घरेलू घटनाक्रम से उत्पन्न चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया और किसी भी गड़बड़ी या समस्या को समय से पहले ट्रैक करने के लिये नियामकों से वित्तीय क्षेत्र पर निरंतर निगरानी रखने को कहा | फाइनेंशियल स्टेबिलिटी एंड डेवलपमेंट काउंसिल यानि एफएसडीसी की बैठक में आरबीआई (RBI) गवर्नर, सेबी अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया, यह अहम बैठक उस वक्त हुई जब दुनिया भर में यूक्रेन को लेकर रूस और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव का असर गहराता जा रहा है |