रायगढ़ । हावड़ा मुंबई रेल लाइन में सोमवार की शाम चार बजे थाना चक्रधरनगर क्षेत्र के जामगांव रेलवे स्टेशन के पास बड़ी दुर्घटना हो गई। यहां छह नंबर रेल ट्रेक में खड़ी मालगाड़ी से पीछे से आ रही तेज रफ्तार एक अन्य मालगाड़ी टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पांच नंबर ट्रेक में खड़ी कोयला लोड मालगाड़ी भी चपेट में आ गई। हादसे में तीनो मालगाड़ियों के 22 डिब्बे पलटे हैं। हादसे की भयवहता का अनुसान इसी से लगाया जा सकता है कि छड़ लोड मालगाड़ी का इंजन जमीन में लगभग 10 फिट धंस गया। हादसे की सूचना से बिलासपुर रेल डिविजन में हलचल मचा गया और आला अधिकारियों की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई ।

बिलासपुर रेल मंडल के जामगांव क्षेत्र में सोमवार को सामान्य गतिविधियों के साथ मालगाड़ियों और यात्री गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा था। शहर से 17 किलोमीटर दूर ओडिशा सीमा पर जामगांव रेलवे स्टेशन है। यहां छह नंबर रेल ट्रेक में बीओआरएन कलमना की खाली मालगाड़ी खड़ी थी। शाम करीब चार बजे हावड़ा-झारसुगुड़ा रेल रूट से रायगढ़ आ रही ट्रेंन बीसीएन गाजियाबाद गुजर रही थी। उसे सिग्नल के मुताबिक छह नंबर ट्रेक में बीओआरएन कलमना ट्रेंन के पीछे रुकना था। लेकिन बीसीएन गाजियाबाद ट्रेन यहां रुकने के बजाए धड़धड़ाते हुए खड़ी मालगाड़ी के गार्ड डिब्बे से टकरा गई। इससे हुए धमाके से जामगांव अंचल सहम गया। देखते ही देखते आसपास के लोग एवं स्टेशन से अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कि यहां मालगाड़ियों के 17 से अधिक डिब्बे पलट गए हैं। ठोकर मारने वाली मालगाड़ी का इंजन जमीन में धंस गया है।