बिलासपुर। जिले में मंगलवार को कोरोना के 16 मरीज मिले हैं। अब हर दिन रोजाना औसतन 15 से 20 पाजिटिव मिल रहे हैं। साफ है कि सामान्य रफ्तार से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब मरीज के संपर्क में आने वालों को भी जांच शुरू कर दी है। इसमें यह बात सामने आ रही है कि मरीज अपने संपर्क में आने वालों को भी संक्रमित कर रहे हैं। इसलिए लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।यह भी बात सामने आई है कि परिवार का एक सदस्य संक्रमित हो रहा है तो वह दूसरे सदस्य को भी संक्रमित कर रहा है। इसीलिए सूची में हर रोज एक ही परिवार के सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो रही है। दूसरी लहर में एक से डेढ़ महीने में ही कोरोना विस्फोट हुआ था।